कुल्लू: भुंतर से लाहौल के लिए हवाई सेवा शुरू

चंबा: श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे हेलीकॉप्टर के साथ टकराया पक्षी, एक महिला को आई हल्की चोट

चंबा : चंबा जिले में गौरीकुंड से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे हेलीकॉप्टर के शीशे से पक्षी टकराकर उसके भीतर आ पहुंचा। इस वजह से हेलीकॉप्टर में सवार करीब पांच श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। टक्कर से एक महिला को हल्की चोट आई है। गनीमत यह रही कि टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए संतुलन बिगड़ने नहीं दिया। पायलट ने लोगों को शांत करते हुए हेलीकॉप्टर को भरमौर हेलीपैड़ पहुंचाया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने बताया क गौरीकुंड से वापस लौटते वक्त धंछाै के मध्य हेलीकॉप्टर के शीशे के साथ एक पक्षी टकरा गया। बताया कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। प्रशानिक आदेशों के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed