हिमाचल: कर्मचारियों को 5 सितंबर को मिलेगा वेतन, 10 को मिलेगी पेंशन – मुख्यमंत्री
हिमाचल: कर्मचारियों को 5 सितंबर को मिलेगा वेतन, 10 को मिलेगी पेंशन – मुख्यमंत्री
हिमाचल: प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को सदन में विपक्ष की ओर से व्यवस्था के प्रश्न के तहत उठाए गए मामले के उत्तर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत करवाते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को इस महीने वेतन पांच तारीख यानि 5 सितंबर तथा पेंशनरों को पेंशन 10 सितंबर को दी जाएगी। सीएम ने कहा कि एक तारीख की बजाय 5 और 10 को वेतन-पेंशन देने का मुख्य कारण खर्चों का प्राप्तियों के साथ समन्वय करना है।