HPNLU शिमला में दिव्यांगता जागरूकता पर छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित
HPNLU शिमला में दिव्यांगता जागरूकता पर छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित
हिमाचल : प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HPNLU) शिमला में दिव्यांग व्यक्तियों से संबंधित अध्ययन केंद्र (C.S.D.) ने प्रो. (डॉ.) चंचल कुमार सिंह, कुलपति (कार्यवाहक) के तत्वावधान में B.A./B.B.A. LL.B. और LL.M. के नए छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। C.S.D. के निदेशक डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में छात्रों को अपने गैर-प्रमुख हाथ से लिखने के लिए व्यावहारिक गतिविधि के साथ-साथ भारत में दुर्गम पर्यटन स्थलों की चुनौतियों को प्रदर्शित करने वाली एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया।