सिरमौर: पांवटा में पति ने की पत्नी की हत्या..

सिरमौर:  सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में देर रात को मामूली सी कहासुनी पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बेटियों ने मां को कमरे में खून से लथपथ देखा। इसके बाद तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच के लिए साक्ष्य जुटाए गए।  सोमवार सुबह फॉरेंसिक टीम पांवटा पहुंची। जुन्गा एफएसएल सहायक निदेशक नसीब सिंह पटियाल ने बताया मौके से भौतिक साक्ष्य जुटाए गए हैं।  मौके से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed