पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

कुल्लू: चिट्टा तस्करी के आरोप में पंजाब के दो युवक गिरफ्तार

कुल्लू: ज़िला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोप में पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।   जानकारी के अनुसार मनाली में पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस के अनुसार थाना मनाली की टीम ने वोल्वो बस स्टैंड मनाली में गश्त के दौरान दो व्यक्तियों की शक के आधार पर तलाशी ली तो उनसे 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस द्वारा चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए युवकों की पहचान लाभ सिंह (26 वर्ष) पुत्र चरणजीत सिंह निवासी जोहलन तहसील रायकोर्ट जिला लुधियाना (पंजाब) व राम सिंह (29 वर्ष) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव व डाकघर निहालूवाल तहसील व जिला बरनाला (पंजाब) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक चिट्टा कहां से लेकर आए इसको लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed