पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला: प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़; आरोपी गिरफ्तार

शिमला: रोहड़ू उपमंडल में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों-बच्चियों से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध पोक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल शिमला शहर स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन को स्कूली बच्चों के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली थी। जिस पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पड़ताल करने के लिए स्कूल पहुंची। चाइल्ड हेल्पलाइन ने छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जिसमें छेड़छाड़ का खुलासा हुआ। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कि आरोपित के विरुद्ध रोहड़ू थाने में बीएनएस की धारा 75 (2) व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed