हिमाचल: 4 IPS अधिकारियों को मिला डीजी रैंक

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक का जिम्मा सौंपा है। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर 1993 और 1994 बैच के हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी, ऋत्विक रुद्र और राकेश अग्रवाल को डीजी पुलिस रैंक मिला है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा को प्रदेश सरकार ने महानिदेशक सीआईडी हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। ओझा हिमाचल प्रदेश कैडर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed