शिमला: राजधानी शिमला आईजीएमसी अस्पताल में एक महिला का बैग चोरी होने का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज वायरल हुआ है। इसमें एक शख्स किसी महिला का बैग लेकर आया और एक कमरे के कोने में जाकर बैग में रखे पर्स से नकदी निकाल ली। आरोपी बैग को फेंककर मौके से फरार हो गया। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आईजीएमसी अस्पताल का ही पूर्व सुरक्षाकर्मी है, जिसे कोविड के दौरान अच्छा व्यवहार न होने के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था। चोरी का यह मामला पिछले दिनों का है, लेकिन इसका वीडियो अभी वायरल हुआ है। दरअसल शिमला जिला के कुमारसैन से 65 वर्षीय महिला उपचार के लिए आईजीएमसी आई थी। अस्पताल की नई ओपीडी में दोपहर 12 बजे के करीब जब महिला डॉक्टर को चेकअप करवा रही थी, तभी महिला ने बैग को टेबल पर रख दिया था। इसी बीच आरोपी ने बैग उठाया और एक कमरे में जाकर बैग से नकदी निकाली और बैग को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस घटना में महिला के बैग में रखे पर्स से 13 हजार रुपए चोरी हुए थे। इसके बाद महिला ने चोरी को लेकर सदर थाना के अंतर्गत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल रॉव का कहना है कि सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें, ताकि मरीजों और तीमारदारों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।