हिमाचल: प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मण्डी जिले की उप तहसील छत्तरी के तहत गुड़ा कंढीधार पटवार सर्किल में तैनात पटवारी राजेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से होम लोन लेने के लिए जमीन बंधक करवाने की एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायकर्ता ने पहली किश्त के रूप में पांच हजार रुपये दे दिए थे। जबकि दूसरी किश्त में तीन हजार रुपये देने की बात बनी थी। दूसरी किश्त की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने पटवारी राजेश कुमार को पटवार सर्किल में ही रंगे हाथ पकड़ा। वहीं, डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी राजेश कुमार के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर को सौंपी गई है।