कुल्लू: 2 किलोग्राम चरस सहित एक पुरुष के साथ महिला गिरफ्तार
कुल्लू: 2 किलोग्राम चरस सहित एक पुरुष के साथ महिला गिरफ्तार
कुल्लू: पुलिस थाना सदर कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान छाटनसेरी में विजय तामंग (40 वर्ष) पुत्र खाम्बा तामंग निवासी नेपाल के कब्ज़ा से 2 किलोग्राम चरस / कैनबिस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। इसके उपरान्त पुलिस के द्वारा आरोपी विजय तामंग से गहनता से पूछताछ की गई तो एक अन्य महिला की संलिप्तता का होना भी पाया गया, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त महिला को भी अन्तर्गत धारा 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।