ताज़ा समाचार

मण्डी:  पत्नी व सास पर किए चाकू से वार, दो साल के मासूम बेटे को छत से फेंका

 मण्डी:  जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की भूर पंचायत में दामाद ने ससुर के घर में अपनी पत्नी और सास को कमरे में बंद कर उन पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित ने दोनों के गले पर वार किया है। बीच बचाव करने आए ससुर पर भी हमला कर दिया। आरोपित ने अपने दो वर्ष के बेटे के गले पर भी चाकू से वार किया है वहीं बेटे को घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बाद में उसके ऊपर पानी से भरा मटका फेंक दिया। चिल्लाने की आवाजें सुनकर गाँव के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए। आरोपित घर से भागकर एक पशुशाला में जाकर छिप गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आरोपित को पशुशाला से गिरफ्तार किया है। बेटे की गंभीर हालत को देख उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। आरोपित भरत पठानिया पुत्र हरनाम सिंह टिहरा तहसील की कोट पंचायत का रहने वाला है। उसकी शादी करीब चार वर्ष पहले सुषमा देवी से हुई थी। दोनों को दो वर्ष का एक बेटा है। करीब दो वर्ष से आरोपित अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। जिस वजह से सुषमा देवी अपने बेटे के साथ मायके में आकर रहने लगी थी। आरोपित के माता पिता बहू के मायके में समझौता करने आए थे। दोपहर बाद वहां आरोपित भी अचानक आ पहुंचा। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed