मणिमहेश यात्रा : हार्टअटैक से अमृतसर के श्रद्धालु की मौत

चंबा: मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

चंबा: पवित्र मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पवित्र मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक चलेगी। एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। बताया कि पंजीकरण सुविधा www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर उपलब्ध होगी। बताया कि मणिमहेश यात्रा की आधिकारिक तिथियों के दौरान पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा। आधिकारिक तिथियों से पूर्व जो भी श्रद्धालु मणिमहेश जा रहे हैं, उन्हें पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। हड़सर में तैनात पुलिस कर्मियों की ओर से पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। देशभर के शिवभक्त पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed