मण्डी: पंडोह डैम से एक सेकेंड में छोड़ा जा रहा 12,725 क्यूसेक पानी, ब्यास में जलस्तर बढ़ा
मण्डी: पंडोह डैम से एक सेकेंड में छोड़ा जा रहा 12,725 क्यूसेक पानी, ब्यास में जलस्तर बढ़ा
मण्डी: मण्डी जिले में शुक्रवार रात को बारिश का दौर जारी रहा। इससे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। लारजी डैम से पानी छोड़ने के बाद पंडोह डैम भी पानी से लबालब हो रहा है। पंडोह डैम में पहुंच रहे पानी के हिसाब से ही छोड़ा जा रहा है। बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार पंडोह डैम में पानी की आवक 21,385 क्यूसेक प्रति सेकेंड है, जबकि 12,385 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी की आवक बढ़ने का असर सीधा जल स्तर पर पड़ रहा है।
कुल्लू जिला में भारी बारिश होने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद सुकेती खड्ड व ब्यास नदी के संगम में जल स्तर पंचवक्त्र महादेव मंदिर की सीढि़यों तक पहुंच गया है। उधर, एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है।