पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

संजौली: चिट्टे के साथ पंजाब के 4 युवक गिरफ्तार…

शिमला: राजधानी शिमला में जिला पुलिस ने वीरवार को संजौली क्षेत्र में पंजाब के चार युवकों को 169 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी की। इससे पहले ही आरोपी चिट्टे की नशे के आदी युवाओं को सप्लाई करते पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा। चिट्टे की कीमत पांच से छह लाख रुपये बताई जा रही है। चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल की जा रहीं गाड़ी को भी रहे कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ये लोग पंजाब से चिट्टा लाकर शिमला में बेच रहे थे। आरोपियों की पहचान अनिल, राहुल, दीपक और कर्ण निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। दो दिन पहले भी पुलिस ने टुटीकंडी क्रॉसिंग में पांच आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed