उपमंडल सुंदरनगर में अब तक बारिश से लोक निर्माण विभाग को 36.40 लाख रुपए का नुकसान-एसडीएम
सुंदरनगर में सड़कें हुई बहाल, केवल सलापड़ तत्तापानी सड़क और लिंक सड़क बलग अवरूद्ध
सुंदरनगर: एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल सुंदरनगर में बरसात से 9 सड़कें अवरूद्ध हो गई थी, जिनमें से 7 सड़कों को बहाल कर लिया गया है। शेष 2 सड़कें सलापड़ तत्तापानी सड़क और लिंक सड़क बलग अभी भी अवरुद्ध है जिनका बहाली कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और उन्हें भी शीघ्र बहाल कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के द्वारा अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने के लिए हर संभव मशीनरी भी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि उपमंडल सुंदरनगर में बारिश से अब तक लोक निर्माण विभाग को 36.40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।