मण्डी: सुंदरनगर के भलाना में जीप खाई में गिरी, एक की मौत
मण्डी: सुंदरनगर के भलाना में जीप खाई में गिरी, एक की मौत
मण्डी: बीएसएल थाना के तहत निहरी पुलिस चौकी के तहत आने वाले भलाना गांव में बुधवार सुबह पिकअप जीप के अनियंत्रित होकर गहरी ढांक में गिरने से जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। जो शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शिकारी माता मंदिर से वापिस अपने घर सोझा बैहली लौट रहे नंतराम (34) व हेमराज(36) जब भलाना के निकट पहुंचे तो मोड़ काटते हुए उनकी जीप अनियंत्रित हो गई और करीब 200 फीट गहरी ढांक में जा गिरी।इस हादसे में नंत राम पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव सोझा तहसील निहरी जिला मंडी की मौका पर ही मौत हो गई। जबकि हेमराज पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव सोझा गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर हेमराज को उपचार के लिए शिमला जिला के सुन्नी स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर प्राथमिकी उपचार के बाद उसे शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया मृतक के शव का सुन्नी अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।