सिरमौर : सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडोल के जलाड़ी गांव में रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान जल गया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सिलिंडर फटने से भड़की आग ने जगदीश के दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग से मकान के चार कमरे पूरी तरह जल गए हैं। परिवार अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करता रहा लेकिन आग की लपटों से आशियाना न बच सका। आग से प्रभावित परिवार का सब कुछ राख हो गया है। गनीमत ये रही की आग की इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोग आग की चपेट में नहीं आए और समय रहते घर से बाहर निकल गए। घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।