शिमला: टूटीकंडी ब्यूलिया सहित कई जगहों में आज रहेगी बिजली बंद
शिमला: टूटीकंडी ब्यूलिया सहित कई जगहों में आज रहेगी बिजली बंद
23 जून को शिमला के इन कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद
शिमला: आज (शनिवार) सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मरम्मत कार्य के चलते कुछ जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रह सकती है। बरसातों से पहले विद्युत बोर्ड ट्रांसफार्मर, पैनल, एचटी और एलटी लाइनों का मरम्मत कार्य करवाएगा। इसके चलते 22 जून को उपमंडल खलीनी के तहत गुसान, ब्यूलिया, होरी, लक्ष्मी नगर, दोची, सरघीन, एचएफआरआई, सियार, गिल्लू, एपीजी यूनिवर्सिटी, कवारा, कनोरा पंप, सलंज, कोटी और पंथाघाटी के आसपास के क्षेत्रों में इसके अलावा 22 और 24 जून को उपमंडल बालूगंज के हिमफेड भवन, ईएनसी भवन, प्रेस, डोगरा लॉज, एजी कॉलोनी, सीएम हेल्पलाइन, एमसी कार पार्किंग, टूटीकंडी, जंता स्टेर, वर्मा अपार्टमेंट, पांजरी, होटल स्टार वुड और ग्रैंड व्हाइट के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विद्युत सब स्टेशन ईदगाह में एचटी और एलटी लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते 23 जून को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पुलिस लाइन, अप्पर कैथू, कोमली बैंक, डाउनडेल, डीसी कार्यालय, बीएसएनएल कार्यालय, ग्रैंड होटल, वेस्टरन कमांड, स्कैंडल प्वाइंट, मालरोड और सिटी प्वाइंट के आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।