नाहन : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक मुस्लिम व्यापारी पर ईद-उल-अजहा के दौरान गोहत्या का वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने बुधवार को दुकानें बंद कराईं और भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की। सिरमौर जिले के नाहन कस्बे में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की स्थानीय इकाइयों ने भी सहारनपुर के सात मुस्लिम व्यापारियों को 24 घंटे में दुकानें खाली करने का ‘अल्टीमेटम’ जारी किया। विवाद का मुख्य कारण वीडियो कथित तौर पर जो सहारनपुर में बनाया गया था। कुछ स्थानीय हिंदू संगठनों ने कथित गोहत्या के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे में विरोध मार्च निकाला और सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कस्बे में सभी व्यावसायिक गतिविधियां भी बंद करा दीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि उन्हें कुछ हिंदू संगठनों से शिकायत मिली है और मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं