कुल्लू : पार्वती नदी में पर्यटक गिरा, अभी तक लापता

कुल्लू: नदी में डूबने से युवक की मौत

कुल्लू: उपमंडल बंजार के सैंज में आईटीआई में पढ़ने वाले एक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ओम प्रकाश उम्र 21 साल शरण गांव का रहने वाला था। दोपहर के समय अधिक गर्मी होने के चलते वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए आया था लेकिन अचानक वह नदी में डूब गया। वहीं, छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। इस हादसे की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया। सैंज पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed