हमीरपुर : जंगल में लगी आग की चपेट में आने से महिला की जलकर मौत
हमीरपुर : जंगल में लगी आग की चपेट में आने से महिला की जलकर मौत
हमीरपुर : हमीरपुर जिले के मैड़ पंचायत के भगेटू गांव में खेतों में काम कर रही एक महिला की जंगल की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत गांव भगेटू डाकघर मैड़ में 75 वर्षीय महिला की जंगल की आग चपेट में आने से जिंदा जलने से मौत को गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक परिजन महिला को घर ले आए थे। निक्की देवी पत्नी धर्म सिंह निवासी गांव बगैतू डाकखाना मैड आयु 75 वर्ष अपने खेतों में काम कर रही थी। वह चीड़ के पेड़ के सूखी पत्तियों को खेत में फसल पर बिछा रही थी। इस दौरान जंगल की आग खेत तक पहुंच गई। महिला ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते यह महिला आग की चपेट में आ गई और जिंदा जल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।
15 दिन के भीतर हमीरपुर जिले में जंगल की आग की वजह से यह दूसरी मौत है। बीते 29 मई को चकमोह क्षेत्र में भी जंगल की आग के धुएं से दम घुटने से महिला की मौत हो चुकी है।