ऑनलाइन

उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई

सोलन: नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 12 पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन के समीप नई उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेन्द्र कुमार धीमान ने दी।

नरेन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार या संस्थान वांछित सूचना व अन्य दस्तावेज वेबसाईट emerginghimachal.hp.gov.in पर अपलोड कर उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और उपरोक्त वेबसाईट पर 02 जुलाई, 2024 तक ही आवेदन मान्य होंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक व व्यक्तिगत आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed