कालाआम्ब में रविवार के दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मण्डी: 7-8 जून को बिजली बंद

मण्डी: सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल बग्गी ई. दिना नाथ चौहान ने बताया कि विद्युत उपमंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र खीऊरी, राजगढ़, सटोह, बंगलोह, खादला, भीऊरा, घट्टा, कुम्मी, चवारी, दल, बग्गी, नलसर, दान, पाधरु, मगर, बोरा, पाटी धार व उनकेे आस-पास के क्षेत्रों में 8 जून को सुबह 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 8 जून को विद्युत विभाग 33/22 के वी उपकेंद्र चुनाहण में जरूरी मरम्मत का कार्य करेगा। बारिश होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

7 जून को बिजली बंद

मंडी 6 जून। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल मंडी-2 ई. सुनील शर्मा ने बताया कि 7 जून को बिजली तारों के आस-पास पेड़ों की छंटाई और आवश्यक मुरम्मत के कारण विद्युत उपमण्डल मंडी-2 गुटकर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गुटकर, रानीबाई, बैहना ,रोपा, ब्राधीवीर, मलोरी, कहन्वाल, टिल्ली, मन्याना, दुदर, चछोल, सब्जी-मंडी, चढ़यारा सहित आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा सौलीखड क्षेत्र मे भी कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन यानी 8 जून को किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed