कांगड़ा: 15 साल के बच्चे की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत

कांगड़ा: बैजनाथ उपमंडल के पपरोला में घर के बाथरूम में नहाते समय पैर फिसलने से 15 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई है। छात्र का नाम तनिश है और वो दादा और दादी से नहाने की बात करके बाथरूम में चला गया और पैर फिसलने से सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गया। माता पिता परोर गए हुए थे जबकि दादा दादी ही घर में थे। माता पिता के आने पर घटना का पता चल सका। पिता निजी स्कूल में अध्यापक हैं। तनिश दसवीं कक्षा का छात्र था और मां बाप की इकलौती संतान थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed