शिमला: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। एनएचएआई ने दो जून को इसकी अधिसूचना जारी की। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सफर महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सनवारा टोल प्लाजा में कलेक्शन कंपनी को निर्देश जारी कर दिए हैं। कंपनी ने तीन जून मध्य रात्रि से बढ़े हुए दाम वाहनों से लेना भी शुरू कर दिया है। एनएचएआई ने दो जून को इसकी अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक व्यावसायिक वाहनों का पांच से 10 रुपये तक शुल्क बढ़ाया गया है। हालांकि इस बार कार, जीप, वेन और लाइट मोटर वाहनों चालकों को राहत दी गई है।