जोगिंद्रनगर: जिंदा जला पिता, बचाने गया बेटा झुलसा…
जोगिंद्रनगर: जिंदा जला पिता, बचाने गया बेटा झुलसा…
मण्डी: मण्डी जिले में जोगिंद्रनगर के अलगाबाड़ी गांव में गोशाला में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि बेटा झुलस गया। शुक्रवार सुबह आग लगने के बाद गोशाला में बंधे पशुओं को बचाते हुए यह घटना पेश आई। पुलिस, दमकल और स्थानीय प्रशासन की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गोशाला में बंधे मवेशियों को घास डालने के लिए अनिरुद्ध (68) अपनी पत्नी के साथ गए थे। पत्नी गोशाला में अपने कार्य को समेटकर घर लौट आईं। कुछ ही देर बाद गोशाला से जब धुआं उठने लगा तो परिवार के सदस्य चीखते-चिल्लाते मौके पर पहुंचे। बेटे सुरेश कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए सबसे पहले मवेशियों को बाहर निकाला, इस बीच वह भी झुलस गया। मौके पर एकत्रित भीड़ आग पर काबू पाने में जुट गई। जब आग नहीं बुझी तो दमकल विभाग की टीम को बुलाना पड़ा। करीब 12 बजे दमकल विभाग ने जब राहत और बचाव कार्य शुरू किया तो गोशाला के ऊपरी भाग में अनिरुद्ध का जला हुआ शव बरामद हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। अनिरुद्ध के गोशाला के अंदर होने की जानकारी किसी को नहीं थी, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार गोशाला में धुएं के दौरान दम घुटने से मौत हुई है। इसके बाद आग की लपटों में अनिरुद्ध जल गए।
तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने आग लगने के कारण जानने के लिए साक्ष्य जुटाए हैं। प्रशासन प्रभावित परिवार को नियमों के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगा। वहीं, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। शव का पोस्टमार्टम पुलिस की निगरानी में करवाया गया है।