सोमवार को शिमला के इन क्षेत्रों की बिजली रहेगी बंद....

18 मई को मण्डी शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

मण्डी: सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल एक नरेश ठाकुर ने बताया कि 18 मई को 33/11 केवी सव स्टेशन मंडी की आवश्यक मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण जेल रोड़, पैलेस, डाइट, रवि नगर, महाजन बाजार, अस्पताल रोड़, क्षेत्रीय अस्पताल, गणपति रोड़, मोती बाजार, लोअर समखेतर, तुंगल कालोनी, बालकरूपी, खत्री सभा, कोषागार कार्यालय सहित साथ लगते क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बाईपास रोड़ मंडी के पास 11 केवी उच्च ताप विद्युत लाइन के स्थानांतरण के कार्य के चलते 18 मई को रामनगर, पुलघराट, थनेहड़ा, विश्वकर्मा मंदिर, कॉलेज रोड़, बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज तथा साथ लगते क्षेत्र में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed