हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शिमला सहित कई हिस्सों में आज बारिश हुई। कांगड़ा जिले के बैजनाथ व अन्य कई भागों में बारिश होने के सूचना है। किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 4 से 6 जून तक बारिश का पूर्वानुमान है। 7 जून को भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 8 व 9 जून को मौसम साफ रहने के आसार हैं।