मनाली: फोटो खींचते हुआ हादसा; ब्यास नदी में ननद -भाभी बहीं…

कुल्लू : मनाली के वशिष्ठ चौक में ब्यास नदी में दो महिलाएं बह गई है। जानकारी के अनुसार वशिष्ठ चौक से नीचे नदी के पास यह फोटो खींच रहे थे। उसी दौरान आंचल पुत्री श्रीपाल उम्र 17 साल और मीनू पत्नी अभिषेक उम्र 24 साल फिसल कर ब्यास नदी में गिर गयी। बताया जा रहा है कि ये दोनों रिश्ते में ननद और भाभी लगती थी और उतर प्रदेश से मनाली में घूमने के लिए आयी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मनाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने तुरंत ब्यास नदी के किनारे दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी और एक महिला का शव रांगडी में ब्यास नदी के बीच में फंसा हुआ था जिसे अब रेस्क्यू किया जा रहा है। जबकि दूसरी महिला का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, दूसरी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed