चंबा: मंगला-जोत मार्ग पर भडियारोड के समीप शनिवार मध्यरात्रि करीबन डेढ़ बजे आई-20 कार दुर्घटनाग्रस्त गई। कार सड़क के 200 मीटर नीचे खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान महिंदर पुत्र ज्ञान चंद निवासी सरु की रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कार से निकाल कर मेडिकल कॉलेज चंबा में पहुंचाया। जहां चिकित्सीय टीम ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।