लाहौल: सिस्सू में मतदान के बाद मतदाताओं ने रोपे 100 के करीब पौधे
लाहौल: सिस्सू में मतदान के बाद मतदाताओं ने रोपे 100 के करीब पौधे
लाहौल के ग्रीन पोलिंग बूथ सिस्सू (61) में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का भी संदेश: ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त केलांग : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में लोकसभा निर्वाचन व विधानसभा उपचुनाव के लिए आज प्रातः 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा ग्रीन पोलिंग स्टेशन सिस्सू (61) में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का भी संदेश दिया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि ग्रीन पोलिंग स्टेशन सिस्सू में वानिकी प्रवंधन,ठोस व तरल कचरे के उचित निस्तारण विशेषकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर विशेष रूप से फोकस किया गया है। इस बूथ में मतदान को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिला। सिस्सू में मतदान के उपरांत मतदाताओं द्वारा 100 के करीब पौधे रोपित किये जा रहे हैं तथा मड सेल्फी प्वाइंट टिकाऊ वास्तुकला पर केंद्रित है। औषधीय पौधों के प्रति लोगों को जागरूक करना ,वृक्षारोपणके साथ इको फ्रेंडली कुल्हड़ कप में मतदाताओं को पानी भी परोसा गया।
पोलिंग पार्टी का दोपहर का भोजन पत्तल प्लेटों के साथ परोसने के साथ साथ शून्य अपशिष्ट चुनाव प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित मुख्य उद्देश्य है।