शिमला: राज्यपाल आचार्य देवव्रत से आज यहां राजभवन में मिसिज इण्डिया ब्यूटी प्रतियोगिता-2015 की प्रथम रनरअप एवं मिसिज इण्डियन ओसियन ग्लोब-2015 की विजेता डा. पूजा नेगी राजटा ने भेंट की।
राज्यपाल ने डा. पूजा नेगी राजटा की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह देश, विशेषकर हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने डा. नेगी को प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि वे लड़कियों के लिए प्रेरणा की स्त्रोत है। उन्होंने डा. नेगी से प्रदेश में सामाजिक कार्य जैसे कन्या शिशु व बेटी है अनमोल जैसे अभियानों में अपना योगदान देने का सुझाव दिया।
डा. पूजा नेगी राजटा शिमला जिला से संबंध रखती है तथा वर्तमान में आईजीएमसी शिमला में फिजियोलाजी विभाग में कार्यरत है।