मण्डी : पार्किंग में खड़ी 3 गाड़ियों में लगी आग..

मण्डी: मण्डी शहर के खलियार वार्ड में रविदास मंदिर के पास खड़ी की गई गाड़ियों में से एक गाड़ी में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद साथ खड़ी दो अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई। जली कारों में भीख राज, प्रशांत बहल और एक अन्य व्यक्ति की कार शामिल है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साथ पड़े कूड़े की ढेर में किसी ने आग लगाई हो और वहां से तेज हवाओं के साथ यह आग कारों तक आ पहुंची। आग बुझाने आए फायर कर्मी किशोरी लाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो तुरंत मौके पर आकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। हालांकि गाड़ी मौके पर नहीं आ सकी, लेकिन उपकरणों सहित सभी कर्मी मौके पर आए और फायर हाइड्रेंट की मदद से आग पर आधे घंटे की मशक्कत से काबू पाया गया। वहीं, पुलिस चौकी शहरी मंडी की टीम ने भी घटनास्थल पर आकर आग लगने के कारणों की जांच  शुरू कर दी है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है कि गलियों के अंदर फायर ब्रिगेड के वाहनों के आने का उचित प्रबंध किया जाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed