सब्जियों के परचून भाव की जानकारी के लिए डिस्पले स्क्रीन

शिमला : उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि शिमला नगर निगम क्षेत्र में सब्जियों के दैनिक परचून भाव प्रदर्शित करने के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर शिमला में इलैक्ट्रॉनिक डिस्पले स्क्रीन स्थापित की गई है। इस स्क्रीन में शिमला नगर निगम क्षेत्र में सब्जियों के न्यूनतम व अधिकतम परचून भाव प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

प्रशासन द्वारा यह कदम लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को सब्जियों के दाम की सही जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रिज पर स्थापित एलईडी स्क्रीन में भी सब्जियों के परचून भाव प्रदर्शित किए जाएंगे। अन्य स्थलों पर दैनिक भाव प्रदर्शित करने के लिए ऐसे इलैक्ट्रॉनिक डिस्पले स्क्रीन स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को सब्जियों के दैनिक परचून भाव को लेकर कोई शिकायत है तो वह जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय में अथवा दूरभाष द्वारा संख्या 0177-2657022 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता इस संबंध में अपनी शिकायत खाद्य निरीक्षक अरविन्द पदम (शिमला शहरी), मोबाईल नंबर 98167-12626, रंजना सूद (शिमला ग्रामीण), मोबाईल नंबर 94189-62971, सुनील कुमार (सुन्नी), मोबाईल नंबर 89882-00670, कमल कांत (चौपाल) मोबाईल नंबर 94592-45888, धनवीर ठाकुर (रामपुर) मोबाईल नंबर 94186-94276, लिली ठाकुर (रोहड़ू), मोबाईल नंबर 94184-00825, अनीता ठाकुर (ठियोग) मोबाईल नंबर 94183-52547 और अविनाश चंद्र (जुब्बल-कोटखाई) के मोबाईल नंबर 94189-77700 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *