शिमला: राजधानी शिमला के संजौली में पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दो युवकों से चिट्टा पकड़ा है। आरोपी अभय करण सिंह (30) इंजनघर निवासी सांगटी और सिमरनजीत सिंह (24) फ्लैट नंबर 1204 हरभजन विहार सेक्टर-114 मोहाली सास नगर का रहने वाला है। इनके कब्जे से 6.29 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। देर रात यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में एक मोहाली से शिमला घूमने के लिए आया था। पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है।