ताज़ा समाचार

बिलासपुर: जल तरंग जोश महोत्सव–2025 का शुभारंभ करेंगे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी

बिलासपुर: बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा 21 से 23 नवंबर तक गोविंद सागर झील के तट पर आयोजित किए जा रहे ‘जल तरंग जोश महोत्सव–2025’ का शुभारंभ प्रदेश सरकार में नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि सुबह 11:00 बजे लुहणू में मंत्री धर्माणी जल तरंग जोश महोत्सव–2025 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वह मेला ग्राउंड में आयोजित रेड क्रॉस मेला तथा आजीविका मेला का भी शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में वह विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सरकारी प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन भी करेंगे तथा इस अवसर पर जिला के नागरिकों को संबोधित करेंगे।

शुभारंभ समारोह को और आकर्षक बनाने के लिए विशेष सांस्कृतिक एवं रोमांचक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। समारोह में ‘अक्षाज द बैंड’ अपनी लाइव प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेगा।

इसके अतिरिक्त हिमाचल पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की ओर से प्रशिक्षित पैराग्लाइडर्स आसमान से पुष्प वर्षा कर उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाएंगे। पैराग्लाइडर्स आकर्षक हवाई करतब भी प्रस्तुत करेंगे, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि जल तरंग जोश महोत्सव–2025 का उद्देश्य बिलासपुर जिले की झील पर्यटन पहचान को मजबूत करना, युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाना तथा स्थानीय समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न जल क्रीड़ा गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने वाले आयोजनों की श्रृंखला रहेगी।

उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महोत्सव को सफल बनाएं और गोविंद सागर झील की रोमांचक गतिविधियों तथा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed