मण्डी: वन संरक्षण के लिए 58 वन मित्रों ने पूरा किया प्रशिक्षण

मण्डी/ गोहर: वन विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय वन मित्र प्रशिक्षण शिविर का समापन आज वनमंडल नाचन में हुआ।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री नेक राम शर्मा और ब्रह्मकुमारी संस्था की सिस्टर प्रियंका ने शिरकत की।

उन्होंने वन मित्रों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वन मित्र न केवल वन विभाग के सहयोगी होंगे। बल्कि ग्रामीण समाज में हरित जागरूकता के वाहक भी बनेंगे। दौरान वन मित्रों को विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जंगलों में आगजनी की घटनाओं से निपटना, वन्यजीवों की सुरक्षा, स्थानीय समुदाय की भागीदारी और प्राथमिक उपचार जैसे अहम विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर डीएफओ नाचन एसएस कश्यप ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले वन मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वन संरक्षण और संवर्धन की दिशा में ये प्रशिक्षित युवा नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के अनुसार ये 58 वन मित्र नाचन वन मंडल की विभिन्न बीट में सेवाएं देंगे।

नाचन 19 बीट, ,सराज 15 बीट,थाची 14 बीट,पंडोह 10 बीट वन मित्र शामिल होंगे ।

उन्होंने बताया कि वन मित्रों को विभागीय कार्यों में सहायता के साथ-साथ जंगलों में निगरानी, स्थानीय लोगों से संवाद और समय पर आपात स्थिति में प्रतिक्रिया जैसे कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

इन प्रशिक्षित वन मित्रों के माध्यम से न केवल विभागीय कार्यों में तेजी आएगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी वनों के प्रति नई सोच और जिम्मेदारी विकसित होगी। उन्होंने जंगलों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक टिप्स भी साझा किए

इस मौके पर आयोजित समारोह में 58 वन मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें 37 महिलाएं और 21 पुरुष शामिल रहे। जिन्हें मंडी वन मंडल की 58 बीट में तैनात किया जाएगा।

इस अवसर पर कमांडेंट पंडोह, बासा कॉलेज बॉटनी प्रवक्ता, वन परिक्षेत्राधिकारी दिव्यांशु ठाकुर और महेंद्र कुमार शामिल रहे ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed