मण्डी: दो भाइयों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बड़े भाई की मौत, छोटा भाई घायल
मण्डी: दो भाइयों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बड़े भाई की मौत, छोटा भाई घायल
मण्डी: मण्डी जिले के सराज में बुधवार सुबह सवेरे करीब 7 बजे एक एक गाड़ी 500 फीट गहरी खाई में गिर गई और एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। हादसे में चालक योगेश कुमार (संजू) पुत्र लोहारू राम गाँव कोट पंचायत नौण चच्योट (मंडी) ने हादसे में जान गंवा दी है। हादसे के बाद का धमाका सुनकर आसपास के लोग इक्कट्ठा हुए व घायलों के बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुँचे।
दरअसल, सगे भाई योगेश और दिनेश मेले में दुकान लगाने के लिए सराज के सुरासणी (भाटकीधार) जा रहे थे। दोनों ने मेले में मन्यारी की दुकान लगानी थी इसलिए सुबह ही घर से निकल पड़े। जैसे ही दोनों भाई लम्बाथाच-शिलिबागी सड़क के बगलयारा नामक स्थान पर पहुँचे तो इनका ऑटो अनियन्त्रित होकर करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें दो सवारों में से बड़े भाई योगेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा घायल है।