शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा; सेवित ने किया 98.2% अंक लेकर पहला स्थान हासिल

शिमला: सीबीएसई बारहवीं के बाद दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम आते ही स्कूल परिसर में खुशी की लहर छा गई। शिमला जिला के प्रतिष्ठित विद्यालय दयानन्द पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सेवित ठाकुर ने 98.2% लेकर प्रथम स्थान, संचित छटवाल के 97.4 दूसरा स्थान और मन्नत शर्मा ने 97.2% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा में 31 छात्रों ने 90% से अधिक, 48 छात्रों ने 80% से 90% के बीच और 15 छात्र 70% से 80% के बीच अंक प्राप्त किए। परिणाम आते ही छात्र विद्यालय परिसर पंहुचे, प्रधानाचार्या ने सभी, अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को बेहतरीन परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयासरत रहें और भविष्य में प्रगति की राह पर अग्रसर रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed