कंगना रणौत बोलीं- बहन-बेटियों के लिए कांग्रेस की तुच्छ मानसिकता शर्मनाक; अभद्र टिप्पणियों का जनता देगी जवाब

मण्डी: हिमाचल प्रदेश के मण्डी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचीं। उन्होंने बनोआ से भांबला तक रोड शो निकाला।  इस दौरान कंगना रणौत कहा कि वो मण्डी जिसका नाम ऋषि मांडव्य के नाम पर रखा गया है। जहां पर पराशर ऋषि ने तपस्या की है। जहां शिवरात्रि का सबसे बड़ा मेला होता है। वहां की बहन-बेटियों के लिए कांग्रेस की तुच्छ मानसिकता शर्मनाक है। कांग्रेस हिमाचल और मण्डी की वास्तविकता नहीं जानती। कांग्रेस की अभद्र टिप्पणियों का मण्डी की जनता मतदान के दिन जवाब देगी। मण्डी की बेटियों व बहनों के भाव लगाने वाले किसी के नहीं हो सकते। जो लोग राम के न हो सके, वह किसी के क्या होंगे? मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि लोग गौरवान्वित हैं कि मंडी की बेटी मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी। चुनाव में विकास का मुद्दा ही प्रमुख होगा।

कंगना ने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने की बात पहले से चल रही थी। उन्हें उनकी मातृभूमि से प्रत्याशी बनाया गया, लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आया और उन्होंने ओछी राजनीति शुरू कर दी। कंगना ने कहा कि कांग्रेस को भ्रम है कि मंडी और हिमाचल के लोग भोलेभाले हैं। विपक्ष ने उसके मुंबई के होने का राग अलापना शुरू कर दिया है। वास्तविकता यह है कि मनाली और भांबला में मेरा घर है। हर माह मुंबई में काम के बावजूद घर पहुंचती हूं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed