कंगना रनौत बोली-हर महिला सम्मान की हकदार है

मण्डी: कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हर महिला सम्मान की हकदार है। कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक महिला, चाहे उसकी पृष्ठभूमि तथा पेशा कुछ भी हो, वह सम्मान की हकदार है उन्होंने कहा कि वह खासतौर से मंडी को लेकर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों से आहत हैं जहां से वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैंरनौत का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौट को लेकर एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट को लेकर कंगना समेत भाजपा नेतओं ने आपत्ति जताई। इसके बाद विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed