शिमला: हज समिति के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारतीय हज समिति ने हिमाचल प्रदेश के हज श्रद्धालुओं की चयन प्रक्रिया 15 मार्चए 2016 को पूरी कर ली है। उन्होंने सूचित किया कि प्रदेश के जिन श्रद्धालुओं ने हज के लिये आवेदन किया थाए उन सभी का चयन हज यात्रा के लिये कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को 8 अप्रैलए 2016 से पहले हज यात्रा के लिये राशि को अग्रिम तौर पर भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 32175020010 अथवा इण्डियन यूनियन बैंक के खाता नम्बर 318702010406009 में जमा करवाना होगा। हज यात्रियों से जमा की गई राशि की पर्ची तथा चिकित्सा प्रमाण पत्र राज्य हज समिति को 14 अप्रैलए 2016 से पूर्व प्रस्तुत करने को कहा गया है।