मण्डी” चिट्टे की सप्लाई करते थे मां-बेटा, पुलिस के हत्थे चढ़े

मण्डी: जिला मण्डी जिला पुलिस ने चिट्टे के कारोबार में संलिप्त मां और बेटे का धर दबोचा है। इन दोनों आरोपियों को बीते रोज मंडी शहर के बराधीवीर से साढ़े 20 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। यह लोग पंजाब से इस चिट्टे की सप्लाई लेकर आ रहे थे। आरोपी महिला का नाम मंजू देवी है और बेटे का नाम आकाश है जो मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ला के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मंजू नाम की यह महिला चरस की सप्लाई का काम भी काम करती है। चिट्टे के इस काले कारोबार में यह महिला शहर में नेटवर्क के तहत काम कर रही थी और इस काले कारोबार में इसके परिवार के साथ बेटी और दामाद भी शामिल हैं। गुरुवार को मां-बेटे को सदर थाने लाया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने भी इनसे पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह दोनों आरोपी अपनी निजी गाड़ी में पंजाब से चिट्टे की खेप लेकर आ रहे थे। फिलहाल दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे से पूछताछ जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed