शिमला में सड़कों पर उतरे बेरोजगार शास्त्री: R&P रूल में बदलाव से भड़के 

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शास्त्री पद के लिए आरएंडपी नियम में बदलाव किया गया है। जिसके खिलाफ बेरोजगार शास्त्रियों ने शिमला में संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने सरकार पर संस्कृत को बढ़ावा देने की बजाय इसको खत्म करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो संघ इसके खिलाफ़ बड़ा आंदोलन करेगा।

जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि सालों से उठाई जा रही करीब 2500 शिक्षकों की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। अब शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed