कुल्लू: मशियार के दो पुलों को 10.64 लाख जारी – सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू:  कुल्लू के विधायक एवं अध्यक्ष लाडा,सुंदर सिंह ठाकुर स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (LADF) के अंतर्गत बंजार उपमंडल के दो विकासात्मक कार्यों के लिए 10,64,500 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

कुल्लू के विधायक एवं अध्यक्ष लाडा ने ग्राम पंचायत मशियार के डोगड़ा में मैनुअल झूले का पुनर्निर्माण, के लिए 4 लाख 17 हजार ,387 रुपये तथा ग्राम पंचायत मशियार में प्राला खड्ड पर घालिंगचा में फुट ब्रिज के पुनर्निर्माण के लिये 6 लाख 47 हजार 113 रुपये जारी किये हैं।

उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण यह पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिये इन दोनों कार्यों को पूर्ण करने के लिये राशि खंड विकास अधिकारी, बंजार को जारी की गई है।

ठाकुर ने कहा कि स्वीकृत कार्यों से क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने संबंधित विभाग को समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed