


हिमाचल: प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त आईजी पीटीएम, टीएम देवराज शर्मा को राज्य लोकसेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली के निवासी देवराज शर्मा को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक भी मिल चुका है। देवराज शर्मा को 62 वर्ष की आयु पूरी होने तक नियुक्ति दी गई है।