पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

कुल्लू: 2.408 किलोग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

कुल्लू: कुल्लू में पुलिस थाना भुंतर के तहत अलग-अलग मामलों में चरस की खेप के साथ 2 तस्कर पुलिस  ने पकड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.408 किलोग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पहले में भुंतर पुलिस थाना की टीम सियूंड में नाकाबंदी पर तैनात थी। नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटर सवार मणिकर्ण की तरफ से आया। उसने जब सामने पुलिस टीम को देखा तो स्कूटर को रोक दिया तथा पीछे मोड़कर तेजी से स्कूटर को भगाने लगा कुछ दूरी पर स्कूटर सहित गिरकर घायल हो गया। पुलिस तुरंत उक्त स्कूटर सवार के पास पहुंची व भागने का कारण पूछा लेकिन वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने जब शक के आधार पर तलाशी तो स्कूटर से 1.106 किलोग्राम चरस बरामद की हुई। पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार (40) पुत्र केवल कृष्ण निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर, होशियारपुर, पंजाब के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना भुन्तर में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को चोटिल होने व कुल्लू अस्पताल में दाखिल होने की सूरत में अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

वहीं दूसरे मामले में भुंतर की टीम ने बड़ा भूईन के समीप गश्त के दौरान ज्ञान चंद (40) पुत्र डुगलू राम निवासी पिछला ग्रामंग डाकघर शालंग तहसील कुल्लू के कब्जे से 1.302 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed