पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 81 प्रशित मतदान

हिमाचल: पालमपुर में 24 और मण्डी में 25 नवंबर को होगा महापौर-उपमहापौर का चुनाव

हिमाचल: प्रदेश के पालमपुर और मण्डी नगर निगम के महापौर-उपमहापौर के चुनाव की तिथियां तय हो गई हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। पालमपुर नगर निगम में महापौर और उपमहापौर की तैनाती को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार महापौर और उपमहापौर  को 24 नवंबर को चुनाव के बाद शपथ दिलाई जाएगी। पालमपुर एमसी में 15 में से 11 पार्षद कांग्रेस के हैं। दो निर्दलीय भी कांग्रेस समर्थित हैं। भाजपा के पास कुल दो पार्षद हैं।

मण्डी में महापौर व उपमहापौर के चुनाव 25 नवम्बर को

अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि नगर निगम मंडी के महापौर व उप-महापौर के लिए चुनाव व शपथ समारोह 25 नवम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे नगर निगम मंडी के बैठक कक्ष में निर्धारित किया गया हैं । उन्होंने बताया इस संदर्भ में शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है ।

उन्होंने नगर निगम मंडी के सभी पार्षदों से आग्रह किया कि वह निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed