हिमाचल: जल्द स्टोन क्रशर होंगे बहाल – उद्योग मंत्री

हिमाचल: प्रदेश में जल्द स्टोन क्रशर बहाल कर दिए जाएंगे। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के बाद ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए स्टोन क्रशर जल्द खुल जाएंगे। इस संदर्भ में गठित समिति ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। स्टोन क्रशर बंद होने से प्रदेश में रेता और बजरी के दाम बढ़ गए हैं। लोगों को बाहरी राज्यों से बजरी और रेता लाना पड़ रहा है। इससे सरकार को भी हर रोज 30 से 40 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। हर्षवर्धन चौहान ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी निर्माण सामग्री उपलब्ध न होने से विभागीय कामकाज प्रभावित की बात कही है। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला के हरोली में 1,950 करोड़ रुपये की लागत से बल्क ड्रग फार्मा पार्क का निर्माण हो रहा है। मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारियों की एक टीम विशाखापट्टनम भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि हरोली में बनने वाले पार्क में 50 से 60 फीसदी मेडिकल वेस्ट को विश्व स्तरीय तकनीक के माध्यम से ट्रीट किया जाएगा, जिससे लोगों की जमीन को नुकसान न पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विदेशों से मंगवाया जाने वाला कच्चा माल देश में ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा हमीरपुर में नए चयन आयोग को क्रियाशील कर दिया गया है। इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed