हिमाचल: प्रदेश में 6 दवाओं के सैंपल फिर फेल, देश भर में 20 सेंपल

हिमाचल: प्रदेश के उद्योगों में बनीं 11 दवाओं के सैंपल फेल

हिमाचल: प्रदेश में बनीं 11 दवाओं समेत देशभर की 48 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने सितंबर के ड्रग अलर्ट में ये दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई हैं। हिमाचल में किडनी, रक्तचाप, संक्रमण, एलर्जी, निमोनिया, जलन व सीने में दर्द की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें ऊना जिले की एक, सिरमौर के तीन व सोलन जिले में बनी सात दवाएं सही नहीं पाई गई। नालागढ़ की एक ही कंपनी से दो सैंपल फेल हुए हैं। अगस्त माह में सीडीएससीओ ने देशभर से 1166 दवाओं के सैंपल भरे थे, जिसमें से 1118 दवाइयां मानकों पर खरी उतरी हैं। उधर, राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि जिन दवा कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी किए हैं। स्टॉक बाजार से वापस लाने को कहा गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed